विश्‍व की अन्‍य खबरें

‘ISIS दुल्हन’ शमीमा बेगम ने आतंकवाद से लड़ने की जताई इच्छा, ब्रिटिश कोर्ट में रखना चाहती हैं तथ्य

ISIS Bride : एक साक्षात्कार में 22 वर्षीय शमीमा ने कहा कि वह किसी भी सजा को भुगतने को तैयार है। मगर उसे कोर्ट में अपनी बात रखने का मौका दिया जाए।

नई दिल्लीSep 15, 2021 / 11:06 pm

Mohit Saxena

Shamima Begum

लंदन। इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) में शामिल होने के लिए लंदन से सीरिया गई बांग्लादेशी मूल की शमीमा बेगम (Shamima Begum) ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी है। उसने पीएम बोरिस जॉनसन से गुहार लगाई है कि उन्हें ब्रिटिश न्याय प्रणाली का सामना करने का एक मौका दिया जाए।

सीरिया के अली रोज शरणार्थी शिविर से एक कार्यक्रम के लिए पहली बार दिए एक साक्षात्कार में 22 वर्षीय शमीमा ने बुधवार को कहा कि वह किसी भी सजा को स्वीकार करने को तैयार है। मगर उसके मामले की सुनवाई ब्रिटिश अदालत में की जाए।

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों सत्ता को लेकर तालिबान और हक्कानी नेटवर्क में बढ़ रहा तनाव?

उसने कहा कि वह आईएसआईएस में दोबारा जाने के बजाय मरना पसंद करेंगी। शमीमा ने ब्रिटेन में आतंकवाद से लड़ने के लिए मदद की भी पेशकश करी है।

नहीं जानती थी कि यह मौत का रास्ता है

शमीमा ने कहा कि उसका फायदा उठाया गया है। तथ्यों को गलत तरीके से पेशकर गुमराह करने की कोशिश की गई है। आतंकवादी संगठन में उसकी भूमिका केवल ‘मां और पत्नी’ की थी। शमीमा ने बताया कि जिस वजह से वह सीरिया में आई थी वह हिंसा नहीं थी। उस समय वह नहीं जानती थी कि यह मौत का रास्ता है। उनका विचार था कि यह मुस्लिम समुदाय है जिससे वे जुड़ने आई थीं।’

मां और पत्नी की भूमिका में रहीं

उसने आतंकवादी गतिविधियों से रिश्ते होने के दावे पर कहा कि ‘मेरी इच्छा कोर्ट जाने और उन लोगों का सामना करने की है, जो दावे करे हैं कि वह खतरनाक मनसूबा लेकर आईएसआईएस में शामिल हुईं थी। शमीमा ने कहा कि इस्लामिक स्टेट में उन्होंने कुछ नहीं किया बल्कि वहां मां और पत्नी की भूमिका में रही हैं। ऐसे दावे मुझे बुरा दिखाने के लिए करे गए क्योंकि सरकार के पास मेरे खिलाफ कुछ नहीं है।’

बेसबॉल की ड्रेस में दिखाई दीं

शमीमा साक्षात्कार के वक्त बेसबॉल की ड्रेस में दिखाई दीं। खेल में पहनी जाने वाली टोपी और पश्चिमी परिधान में दिखीं। गौरतलब है कि शमीमा 2015 में आईएसआईएस में शामिल होने के लिए सीरिया पहुंची थीं। उस दौरान वह स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं।

Home / world / Miscellenous World / ‘ISIS दुल्हन’ शमीमा बेगम ने आतंकवाद से लड़ने की जताई इच्छा, ब्रिटिश कोर्ट में रखना चाहती हैं तथ्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.