रोम। इटली में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस बीच नए 7 मामले आने के बाद एक सुपरमार्केट में अचानक दो गुट भीड़ गए। सुपरमार्केट के अंदर ही बहस शुरू हो गई और एक शख्स ने दूसरे को मारना शुरू कर दिया। इटली में अब तक 200 मामलों की पुष्टि हो चुका है, जबकि 2 की मौत हो गई है।
https://new-img.patrika.com/upload/submission_data/video/2020/02/25/italiansupermarket_1582643339.mp4