हवाई। यूरोपीय देश इटली के सिसली में स्थित सक्रिय ज्वालामुखी माउट एटना के फटने से लगातार आसमान में काले धुएं का गुब्बार छा गया है और लगातार विषैला गैस निकल रहा है। पिछले कुछ दिनों में यहां पर 3.4 तीव्रता के 40 बार भूकंप आ चुका है। वहीं दूसरी ओर अमरीका के हवाई द्वीप में स्थित दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक किलुआ से लगातार आग के शोले निकल रहे हैं।
ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से 25 की मौत, 17 लाख लोग प्रभावित
सालों बाद फिर दहशत मचाने को तैयार चिली का विलारिका ज्वालामुखी, खतरे को देख ऑरेन्ज अलर्ट किया गया जारी
VIDEO: मेक्सिको में दिखा ज्वालामुखी विस्फोट का खौफनाक मंजर
न्यूजीलैंड: द्वीप में फटा ज्वालामुखी, 13 की मौत की आशंका, सैंकड़ों फंसे
न्यूजीलैंड: ज्वालामुखी विस्फोट में मरनेवालों की संख्या बढ़कर हुई 19, अब भी कई लापता
एक दिन में 3 हजार भूकंप के झटकों से थर्राया Iceland, फट सकता है सक्रिय ज्वालामुखी ग्रिम्सवोटन