वॉशिंगटन। दुनियाभर में कोराना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 9.86 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि अब तक 21.1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों से इनका खुलासा हुआ है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के रविवार सुबह अपडेट मुताबिक, दुनियाभर में इस वक्त संक्रमितों और मृतकों की संख्या क्रमश: 9,86,93,047 और 2,118,697 है।
अमरीका में सबसे ज्यादा मौतें
सीएसएसई के मुताबिक, कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश अमरीका में मामलों और मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां संक्रमितों की संख्या 24,985,689 और मरने वालों की संख्या 417,339 है। संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 10,639,684 मामलों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर है, जबकि यहां मरने वालों की संख्या 153,184 है। ब्राजील कोविड से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।
दस लाख से ज्यादा मामले वाले देश
देश का नाम कोरोना के कुल मामले ब्राजील 88,16,254 रूस 36,58,447 ब्रिटेन 36,27,746 फ्रांस 30,93,619 स्पेन 24,99,560 इटली 24,55,185 तुर्की 24,24,328 जर्मनी 21,37,691 कोलम्बिया 20,02,969 अर्जेटीना 18,62,192 मेक्सिको 17,32,290 पोलैंड 14,70,879 दक्षिण अफ्रीका 14,04,839 ईरान 13,67,032 यूक्रेन 12,27,723 पेरू 10,82,907
जिन देशों में गईं 20 हजार से ज्यादा जानें