दुनिया में कोविड-19 के मामले 9.86 करोड़ के पार, 2.11 करोड़ लोगों की मौत

अमरीका में संक्रमितों की संख्या 24,985,689 और मरने वालों की संख्या 417,339 पहुंची
ब्राजील कोविड से हुई मौतों के मामले में अमरीका के बाद दूसरे नंबर पर, 88 लाख से ज्यादा मामले

<p>Covid 19 cases in the world cross 9.86 crore, 2.11 crore people killed</p>

वॉशिंगटन। दुनियाभर में कोराना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 9.86 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि अब तक 21.1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों से इनका खुलासा हुआ है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के रविवार सुबह अपडेट मुताबिक, दुनियाभर में इस वक्त संक्रमितों और मृतकों की संख्या क्रमश: 9,86,93,047 और 2,118,697 है।

अमरीका में सबसे ज्यादा मौतें
सीएसएसई के मुताबिक, कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश अमरीका में मामलों और मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां संक्रमितों की संख्या 24,985,689 और मरने वालों की संख्या 417,339 है। संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 10,639,684 मामलों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर है, जबकि यहां मरने वालों की संख्या 153,184 है। ब्राजील कोविड से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।

दस लाख से ज्यादा मामले वाले देश

देश का नामकोरोना के कुल मामले
ब्राजील88,16,254
रूस36,58,447
ब्रिटेन36,27,746
फ्रांस30,93,619
स्पेन24,99,560
इटली24,55,185
तुर्की24,24,328
जर्मनी21,37,691
कोलम्बिया20,02,969
अर्जेटीना18,62,192
मेक्सिको17,32,290
पोलैंड14,70,879
दक्षिण अफ्रीका14,04,839
ईरान13,67,032
यूक्रेन12,27,723
पेरू10,82,907


जिन देशों में गईं 20 हजार से ज्यादा जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.