विश्‍व की अन्‍य खबरें

Coronavirus Vaccine: बिल गेट्स को भारत से काफी उम्मीदें, कहा- टीका बनाने में अहम भूमिका होगी

Highlights

बिल गेट्स ने ‘महाचुनौती वार्षिक बैठक 2020’ को संबोधित कर ये बाते कहीं।
माइक्रोसाफ्ट संस्थापक ने कहा कि भारत के अनुसंधान एवं निर्माण कार्य बेहद अहम भूमिका निभा सकते हैं।

नई दिल्लीOct 20, 2020 / 08:08 pm

Mohit Saxena

बिल गेट्स

वाशिंगटन। दुनिया के बड़े उद्योगपतियों में गिने जाने वाले अरबपति बिल गेट्स (Bill Gates) को भारत से काफी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने, खासकर व्यापक स्तर पर टीका बनाने में भारत के अनुसंधान एवं निर्माण कार्य बेहद अहम भूमिका निभा सकते हैं।
भूंकप के बाद अमेरिका में गहराया सुनामी का खतरा, मिली चेतावनी

गेट्स ने ‘महाचुनौती वार्षिक बैठक 2020’ को संबोधित कर ये बाते कहीं। यह वर्चुअल बैठक पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई थी। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 का टीका बनाने में आ रही दिक्कतों पर खास चर्चा की।
अमरीकी कारोबारी दिग्गज के अनुसार भारत’हमेशा से बहुत प्रेरणादायी’ रहा है क्योंकि उसने बीते दो दशक में अपने लोगों के स्वास्थ्य सुधार में काफी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने, खासकर बड़े स्तर पर टीका बनाने में भारत के अनुसंधान एवं निर्माण कार्य अहम भूमिका निभाएंगे।’
Israel: कोरोना वायरस का टीका ‘ब्रिलाइफ’ मानव परीक्षण को तैयार, अक्टूबर अंत से होगा ट्रायल

उन्होंने कहा कि शोधकर्ता सिस्टम को लगातार तोड़ रहे हैं। इसके साथ प्रकाशन प्रक्रिया से गुजरने की प्रतीक्षा करने के बजाय, वे दैनिक आधार पर डाटा साझा कर रहे हैं। गेट्स के अनुसार ‘जब से महामारी शुरू हुई, तब से वैज्ञानिकों ने 1,37,000 वायरल कोविड-19 जीनोमिक सिक्वेंस को अब तक साझा कर चुके हैं। यहां तक कि दवा कंपनियां उत्पादन के तरीकों पर सहयोग करने में लगी हुई हैं। ये वास्तव में पहले कभी नहीं देखा गया है।
टीके के विकास में चुनौतियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन के बनने के बाद उसकी सप्लाई मुख्य चुनौती होगी। इसमें एक लॉजिस्टिक समस्या है। इसके लिए एक उचित कोल्ड चेन की आवश्यकता होगी।

Home / world / Miscellenous World / Coronavirus Vaccine: बिल गेट्स को भारत से काफी उम्मीदें, कहा- टीका बनाने में अहम भूमिका होगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.