वाशिंगटन. जहां एक तरफ दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ देखा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना को लेकर टिक टॉक पर एक अजब गजब चैलेंज शुरू हो गया है। इस चैलेंज का नाम कोरोना वायरस चैलेंज है। ये चैलेंज मीडिया में तब चर्चा में आया जब सेलिब्रिटी की हरक़त से लोग इतना नाराज़ हैं कि इन्हें दिमाग का इलाज कराने तक की सलाह दी जा रही है।
जानिए, क्या है इस चैलेंज में
एक अंग्रेजी अखबार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ईवा लूइस नाम की ये टिकटॉक स्टार काफी फेमस हैं। ईवा ने 15 मार्च को अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया जिसे उन्होंने कोरोना वायरस चैलेंज का नाम दिया था। इस चैलेंज में वो वॉशरूम में मौजूद हैं और अपनी टॉयलेट सीट को चाट रही हैं। इसके बाद वो अपने इस एक्ट को कोरोना वायरस चैलेंज कहकर फॉलोवर्स को इसे वायरल करने के लिए भी कहती हैं। इस वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा भी है। इस वीडियो के वायरल होते लोगों के रिएक्शन आना शुरू हो गए। टिक टॉक यूर्जस ने कमेंट करते हुए कहा कि ये पागलपन है आप खुद और दूसरों की जान खतरे में नहीं डाल सकते।