कोरोना वायरस को लेकर इस कदर दहशत है कि लोग अब एक-दूसरे से ठीक से मिलजुल भी नहीं रहे हैं। डर का आलम ऐसा है कि जर्मनी के आंतरिक मंत्री होर्स्ट सीहोफर ने अपनी चांसलर एंजेला मर्केल से एक 'फ्रेंडली हैंडशेक' से भी मना कर दिया। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है।