बाइडेन ने भारत को बताया अमरीका का सच्चा मित्र, इस मुद्दे पर की मोदी सरकार की तारीफ

अमरीकी प्रशासन ने की भारतीय पहल की सराहना।
सामुदायिक सहयोग के लिए किया फार्मास्यूटिकल क्षेत्र का उपयोग।

<p>भारत ने पड़ोसी देशों को मुफ्त में टीके की आपूर्ति की है। </p>
नई दिल्ली। जो बाइडेन का राष्ट्रपति बनने के बाद से भारत के पक्ष में अमरीका की ओर से बेहतर माहौल तैयार करने का काम जारी है। शनिवार को भारतीय मूल्यों और परंपराओं का सम्मान करने के बाद अब बाइडेन प्रशासन ने भारत को अमरीका का सच्चा मित्र बताया है। साथ ही दक्षिण एशिया के कई देशों को कोविड-19 टीके की आपूर्ति करने के लिए मोदी सरकार की तारीफ भी की है।
Indo-US relations : राष्ट्रपति जो बाइडेन का पहला आधिकारिक बयान, रिश्तों को और मजबूत बनाने पर देंगे जोर

नविनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से कहा गया है कि भारत फार्मास्युटिकल क्षेत्र का उपयोग कर वैश्विक समुदाय की मदद कर रहा है। यह सामुदायिक सहयोग की दिशा में प्रभावी कदम है।
अमरीकी विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के ब्यूरो की ओर से जारी ट्विट में कहा गया है कि हम वैश्विक स्वास्थ्य में भारत की भूमिका की सराहना करते हैं। भारत सरकार ने दक्षिण एशिया में कोविड-19 टीके की लाखों खुराक साझा की हैं। यह सराहनीय कदम है।
बता दें कि भारत की ओर से टीके की मुफ्त खेप की आपूर्ति नेपाल, मालदीव, भूटान, बांग्लादेश, मॉरिशस, मालदीव व अन्य पड़ोसी राष्ट्रों को की है। केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में कोरोना वैक्सीन भेजने का काम पड़ोसी पहले नीति के तहत किया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.