इस्कॉन रथयात्रा समारोह में पति के साथ शामिल हुई तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत

पति के साथ जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की आरती की

<p>इस्कॉन रथयात्रा समारोह में पति के साथ शामिल हुई तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत</p>
BENGAL NEWS कोलकाता. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां ने बुधवार को कोलकाता में इस्कॉन के उल्टा रथ यात्रा समारोह में भाग लिया। अदाकारा से नेता बनीं नुसरत को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। टीएमसी सांसद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ इस्कॉन टेंपल पहुंची थीं। रथयात्रा में पहुंची नुसरत ने भगवान जगन्नाथ की आरती की थीं। बशीरहाट से सांसद नुसरत स्पेशल गेस्ट के तौर पर रथ यात्रा में शामिल हुई थीं। तृणमूल सांसद और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री नुसरत ने अपने पति निखिल जैन के साथ भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की आरती की। यह पहला मौका नहीं है जब नुसरत रथयात्रा में शामिल हुई। पिछले वर्ष भी उन्होंने रथ की रस्सी खींची थी। वे अक्सर हिंदू धार्मिक समारोह में हिस्सा लेती हैं, जिसके लिए कट्टरपंथियों के निशाने पर भी रहती हैं, लेकिन सांसद नुसरत को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। नुसरत के कोलकाता में इस्कॉन मंदिर के उल्टा रथ यात्रा समारोह में हिस्सा लेने के समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग नुसरत की तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। नुसरत ने जैन रीति-रिवाज से शादी की थी और जब संसद में सांसद के तौर पर शपथ के लिए पहुंची थीं तो उन्होंने मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहन रखा था। इसे लेकर भी मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उन पर निशाना साधा था। सिंदूर लगाने को लेकर मौलवियों ने नुसरत के खिलाफ फतवा भी जारी किया था। अपने खिलाफ फतवा जारी होने पर नुसरत ने कहा था-मैं उन बातों पर ध्यान नहीं देती जो निराधार है। मैं अपना धर्म जानती हूं। जन्म से मुसलमान रही हूं और अब भी मुसलमान हूं। यह विश्वास की बात है। आपको इसे अपने दिल में महसूस करना होगा और दिमाग में नहीं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.