Weather Alert :  2 दिन बाद पंजाब और हरियाणा सहित उत्तर भारत में भारी बारिश के आसार – IMD

IMD के मुताबिक 15 जुलाई के बाद देश के अधिकांश राज्यों में हल्की व भारी बारिश का अनुमान।
सोमवार को गर्मी और उमस के बीच Punjab, Haryana and Chandigarh में सामान्य बारिश की संभावना ।

<p>15 जुलाई के बाद देश के अधिकांश राज्यों में हल्की व भारी बारिश का अनुमान।</p>
नई दिल्ली। उत्तर भारतीय राज्यों में गर्मी और उसम के बीच कहीं ज्यादा तो कही कम बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ( IMD) की ओर से जारी बुलेटिन में अगले 4-5 दिनों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश ( Heavy rain ) की चेतावनी दी है। आईएमडी के मुताबिक पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ ( Punjab, Haryana and Chandigarh) में काफी बारिश हुई। दो दिन बाद फिर इन राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई के बाद ओडिशा और छत्तीसगढ़ ( Odisha and Chhattisgarh ) के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं अगले तीन से चार दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कम बारिश होने की संभावना है।
ट्रेन में सफर को सुरक्षित और आरामदेह बनाने की तैयारी, रेलवे उठाने वाला है ये कदम

आईएमडी के निदेशक सुरेंद्र पॉल ( IMD Director Surendra Paul ) के अनुसार पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में पिछले 48 घंटों में काफी अच्छा मानसून रहा। लगभग सभी क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई हैं। लेकिन अगले 2 दिन में हल्की बारिश होगी। 15 जुलाई के बाद के बाद फिर से मध्यम बारिश से ज़्यादा बारिश होनी की संभावना है।
बारिश को लेकर आईएमडी का ताजा पूर्वानुमान :

15 July को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर-मिजोरम, जम्मू-कश्मीर, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, कोंकण एंड गोवा, कोस्टल कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश होने का अनुमान है।
16 July को पश्चिम बंगाल और सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, कोंकण एंड गोवा, केरल एंड माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी एंड कराईकल और कोस्टल कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है।
बीजेपी नेता Ram Madhav का बड़ा बयान – परिसीमन के बाद कश्मीर में जल्द होगा विधानसभा का चुनाव

17 July को केरल, कोस्टल कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, अंडमान एंड निकोबार आइलैंड्स, कोंकण एंड गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी एंड कराईकल, लक्षद्वीप और दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान है।
18 July को केरल एंड माहे और कोस्टल कर्नाटक में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी एंड कराईकल, कोंकण एड गोवा, कोस्टल आंध्र प्रदेश एंड यनम, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड्स और दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.