विविध भारत

सावन में बह चले झरने…

11 Photos
Published: July 29, 2021 09:21:06 pm
1/11

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं वहीं इस बारिश ने प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ा दिया है। जिले के नरसिंहगढ़ में कल-कल बहता झरना...

2/11

कोटा में झमाझम बारिश के चलते नदी नालों में उफान आ गया। कोटा रावतभाटा रोड स्थित भंवर कुंज के नाले में भी पानी आ गया। भंवर कुंज नाले का पानी झरने के रूप में चंबल में गिरते हुए । फोटो: हाबूलाल शर्मा

3/11

कोटा रावतभाटा रोड स्थित भंवर कुंज नाले का पानी झरने के रूप में चंबल में गिरते हुए । फोटो: हाबूलाल शर्मा

4/11

बारिश से बहने लगा कुंडाखोज जलप्रपात... बारां के मुंडियर क्षेत्र में हुई सावन महीने की पहली झमाझम बारिश से साथ नदी-नालों में पानी की जोरदार आवक रही। इससे कई जलप्रपात अपने पूरे सौंदर्य पर आ गए। कस्बे के नजदीक कुण्डाखोह में का जलप्रपात से गिरता पानी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।

5/11

भोपाल में सावन की फुहार ओर झरने में मस्ती करने पहुचें लोग बड़ी संख्या में 2 किलोमीटर कच्चे रास्ते तय करके पहुचें झरने में नहाने। महादेव पानी सेहतगंज रायसेन रोड ----फ़ोटो अजय शर्मा

6/11

भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ जिले की सीमा पर स्थित मेनाल के जलप्रपात क्षेत्र में हुई बरसात के बाद वह जीवंत हो गया।

7/11

झुंझुनूं जिले के लोहार्गल में बारिश के बाद पहाड़ी से बहता झरना।

8/11

खतरे के निशान से ऊपर चंबल नदी: धौलपुर हाडोती क्षेत्र में हो रही अच्छी बारिश के और काली सिंध नदी से चंबल नदी में पानी की आवक होने के चलते धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। फोटो: नरेश लवानिया

9/11

सूरत में विराम के बाद बारिश की री—एंट्री धमाकेदार रही है। लगातार हो रही बारिश से दक्षिण गुजरात की झीलें, नदी नाले जीवंत हो उठे है। चहुं ओर फैली हरियाली मन को प्रफुल्लित कर रही है। यह नजारा सूरत के डिंडोली क्षेत्र के छठ सरोवर का है। - मुकेश त्रिवेदी।

10/11

हरियाली से ओतप्रोत कायलाना... जोधपुर शहर के कायलाना क्षेत्र की पहाड़ी हरियाली से ओतप्रोत नजर आने लगी है। फोटो- एसके मुन्ना

11/11

जबलपुर में लगातार बढ़ रहा नर्मदा का जलस्तर, ग्वारीघाट का दृश्य : फोटो अफरोज खान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.