Unlock 1.0: मंदिर-मस्जिद जैसे धार्मिक स्थलों के खुलने पर MHA की सख्त गाइडलाइंस करनी होंगी फॉलो

Lockdown 5.0 में Religious Places को लेकर Home Ministry ने जारी किए दिशा-निर्देश।
आगामी 8 जून से देश में किसी भी धार्मिक स्थल को खोलने के लिए Mandatory Guidelines
Containment Zone में किसी भी धार्मक स्थल को खोलने की इजाजत नहीं।

<p>mha guidelines for reopening religious places</p>
नई दिल्ली। देश भर में लागू लॉकडाउन ( Covid-19 Lockdown in Hindi ) के बावजूद कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब केंद्र सरकार ( Centre Govt ) ने Unlock 1.0 के जरिये धीरे-धीरे तमाम सार्वजनिक स्थलों-दफ्तरों आदि को खोलने में भी ढील देनी शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत आगामी 8 मई से मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा-चर्च जैसे धार्मिक स्थलों के लिए गुरुवार रात गृह मंत्रालय ( MHA ) ने सख्त दिशा-निर्देश ( MHA Guideliines ) जारी किए हैं।
क्या हैं MHA द्वारा जारी SOP

https://twitter.com/MoHFW_INDIA?ref_src=twsrc%5Etfw
पॉजिटिव या संदिग्ध केस मिलने पर

अमित कुमार बाजपेयी

पत्रकारिता में एक दशक से ज्यादा का अनुभव. ऑनलाइन और ऑफलाइन कारोबार, गैज़ेट वर्ल्ड, डिजिटल टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, एजुकेशन पर पैनी नज़र रखते हैं. ग्रेटर नोएडा में हुई फार्मूला वन रेसिंग को लगातार दो साल कवर किया. एक्सपो मार्ट की शुरुआत से लेकर वहां होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों-संगोष्ठियों की रिपोर्टिंग.

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.