Tractor March : दिल्ली पुलिस और किसान संगठनों के बीच तीसरे दौर की बैठक जारी

किसान रिंग रोड पर ट्रैकटर मार्च निकालने की जिद पर अड़े ।
दिल्ली पुलिस ने ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर मार्च निकालने का दिया सुझाव।

<p>दूसरे दौर की बातचीत में बुधवार को इस मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई थी।</p>
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों के प्रभाव को आगामी डेढ़ साल तक रोकने और उस पर विचार कर जरूरी संशोधन करने के बाद आज दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच तीसरे दौर की बातचीत जारी है। बातचीत 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने के मुद्दे पर हो रही है।
इस मामले में शुरुआती ऐतराज के बाद दिल्ली पुलिस इस बात के लिए तो राजी है कि किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल सकते हैं। लेकिन कानून और व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली पुलिस चाहती है कि किसान यह मार्च ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर निकालें। यह सुझाव किसानों को मंजूर नहीं है। किसान दिलली के आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की जिद पर अड़े हैं।
बता दें कि किसान नेताओं और सरकार के मंत्रियों के बीच बुधवार की बैठक में भी समाधान नहीं निकल पाया। गुरुवार की बातचीत भी बेनतीजा रही। अगली तारीख 22 जनवरी निर्धारित की गई है। किसानों की ट्रैक्टर परेड पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी वापस लेने का कहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.