Tamilnadu : कुड्डलोर और चिदंबरम सिटी पर मंडराया चक्रवाती तूफान का खतरा – IMD

बंगाल की खाड़ी में तेज हुआ चक्रवाती तूफान।
तमिलनाडु के दो शहरों पर मंडराया खतरा।

<p>बंगाल की खाड़ी में तेज हुआ चक्रवाती तूफान।</p>
नई दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकारें जहां कोरोना संक्रमाण् के बढ़ते खतरों से निपटने की तैयारी में जुटी है वहीं तमिलनाडु के कुड्डलोर और चिदंबरम सिटी का चक्रवाती तूफान की चपेट में आने की आशंका है। भारत मौसम विभाग ने इस बात की संभावना जताई है। आईएमडी के इस अलर्ट को देखते हुए कुड्डलोर और चिदंबरम शहर के लिए एनडीआरएफ की 6 टीमें को संभावित आपदा से निपटने के लिए रवाना कर दिया गया है। आईएमडी के मुताबिक दक्षिण.पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव की वजह से अगले 24 घंटों के दौरान एक चक्रवाती तूफान तेजी सेआ सकता है। इस चक्रवाती तूफान के तमिलनाडु-पुद्दुचेरी तट की ओर बढ़ने की संभावना है।
https://twitter.com/ANI/status/1330726724057763843?ref_src=twsrc%5Etfw
एक साल पहले भी आया था चक्रवाती तूफान

बता दें कि एक साल पहले भी बंगाल की खाड़ी में बुलबुल तूफान की वजह से तमिलनाडु का पम्बन पोर्ट प्रभावित हुआ था। हालांकि सतर्कता और आपदा टीमों की तैनाती की वजह से नुकसान बहुत कम हुआ था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.