विविध भारत

डॉक्टर बनने का सपना संजोए लाखों विद्यार्थियों ने दी परीक्षा…

7 Photos
Published: September 12, 2021 11:01:39 pm
1/7

जयपुर में नीट का एग्जाम देकर शास्त्री नगर स्थित टैगोर स्कूल से बाहर निकलते स्टूडेंट्स। फोटो: दिनेश डाबी

2/7

सूरत शहर के वेसू में स्थित जी. डी. गोयंका स्कूल में नीट की परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थी। फोटो: मुकेश त्रिवेदी

3/7

शहर में दस हजार से अधिक विद्यार्थियों ने दी नीट की परीक्षा: सूरत में मेडिकल, डेंटल, होमियोपैथी और आयुर्वेदिक कॉलेज में प्रवेश के लिए रविवार को नीट परीक्षा का आयोजन किया गया था। करीब दस हजार विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया। शहर के वेसू में स्थित जी. डी. गोयंका स्कूल में नीट की परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थी। फोटो: मुकेश त्रिवेदी

4/7

तमिलनाडु के एगमोर में मेडिकल के लिए प्रवेश परीक्षा नीट के लिए परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी अपने रोल नंबर चैक करते हुए। फोटो: हरिहर कृष्णन

5/7

बीकानेर में नीट परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी की जांच करते हुए परीक्षक,केंद्र पर लगी परीक्षर्थीओ की भीड़ । फोटो - नौशाद अली।

6/7

कोटा शहर के दादाबाड़ी स्थित एक परीक्षा केंद्र के बाहर प्रवेश से पूर्व ईश्वर से प्रार्थना करती एक बालिका। फ़ोटो-नीरज

7/7

बेंगलुरू में परीक्षार्थी अपनी बारी का इंतजार करते हुए। फोटो: बी वी विजयकुमार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.