विविध भारत

SSC Exam Calendar: SSC ने जारी किया 2020-21 का कैलेंडर, जानें सभी परीक्षाओं के शेड्यूल

SSC Exam calendar : कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए साल 2020-21 का कैलेंडर जारी किया है, इसे आप ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
 

Sep 23, 2020 / 02:58 pm

Vivhav Shukla

SSC Exam calendar

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC Exam Calendar) ने साल 2020-21 के लिए परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसमें रुकी हुई SSC टियर-2 और टियर-3 परीक्षा के साथ साथ SSC CGL, CHSL, Steno और JE परीक्षाओं की भी तारीखों के बारे में बताया गया है।

SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आप पूरे परीक्षाओं का शेड्यूल देख सकते हैं। इस कैलेंडर में साल 2019 के बचे हुए SSC CGL, CHSL इत्यादि के लिए भी परीक्षा के बारे में भी बताया गया है। कैलेंडर के मुताबिक

एसएससी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। SSC जूनियर इंजीनियर एग्जामिनेशन का रजिस्ट्रेशन 1 अक्टूबर से होगा।

SSC CHSL (10+2) के लिए रजिस्ट्रेशन 6 नवंबर से शुरू होने हैं। जिसके टियर – 1 के लिए परीक्षा 12 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच होगी। SSC CGL की बात करें तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू होगी

कैलेंडर के मुताबिक CHSL 2019 टियर-1 परीक्षा 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच होगी, वहीं सीजीएल 2019 परीक्षा 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच होगी।

बता दें इस कैलेंडर के साथ SSC ने एक नोटिस भी जारी किया है। जिसके मुताबिक सीएचएसएल टीयर 1, सीजीएल टीयर 2 (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2019) , जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2019 , स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी एग्जाम 2019 और सेलेक्शन पोस्ट 7 एग्जाम 2020 के अभ्यर्थियों अपना परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं।

 

 

 

Home / Miscellenous India / SSC Exam Calendar: SSC ने जारी किया 2020-21 का कैलेंडर, जानें सभी परीक्षाओं के शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.