विविध भारत

1 मार्च से शुरू हो रहा कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा चरण, जानिए इस बार किसे लगेगा टीका

Highlights. – भारत में पहला चरण गत 16 जनवरी से शुरू हुआ था और इसमें स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगा – दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को टीका लगेगा, इसके लिए उन्हें कोविन-2 पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा – दूसरे चरण में बुजुर्गों के अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र के उन लोगों को भी टीका लगेगा, जो किसी गंभीर रोग से ग्रसित हैं
 

Feb 28, 2021 / 08:41 am

Ashutosh Pathak

नई दिल्ली।
पिछले साल कोरोना महामारी ने भारत ही नहीं बल्कि, पूरी दुनिया में अपना कहर ढा रखा था। लाखों लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई। इसके बाद नवंबर से कुछ देशों ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया। हालांकि, डब्ल्यूएचओ से वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद भारत में भी गत 16 जनवरी से वैक्सीन प्रोग्राम शुरू हो चुका है। वहीं, अब दूसरा चरण कल यानी 1 मार्च से शुरू होने जा रहा है।
बता दें कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी गई। अब दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके अलावा, 45 साल से अधिक उम्र के वे लोग, जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है, उन्हें भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा। हालांकि, इसके लिए उन्हें बीमारी का प्रमाण पत्र ले जाना होगा।
पंजीकरण कहां और कैसे कराना होगा
सोमवार, 1 मार्च से शुरू हो रहे दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के लिए सरकार की ओर से गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। इसमें संबंधित व्यक्ति कोविन-2 पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर सुविधा मुताबिक, वैक्सीन लगवा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण और बुकिंग के लिए कोविन-2 पोर्टल पर जाकर अपनी पसंद के कोविड टीकाकरण केंद्र से समय ले सकते हैं। पंजीकरण के लिए अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद अप्रुवल के लिए आपकी ओर से दिए गए मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी मिलेगा। सत्यापन के बाद, फोटो पहचान पत्र का उपयोग कर पंजीकरण करा सकते हैं।
टीका लगवाने जाएं तो साथ में क्या ले जाना जरूरी
इसमें सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह मुफ्त हैं, मगर यह सुविधा आपको सिर्फ सरकारी कोविड टीकाकरण केंरदों पर ही मिलेगी। प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के लिए आपको भुगतान करना होगा। वहीं, जब भी आपका नंबर आए और आप टीका लगवाने के लिए जाएं, तो पंजीकरण के लिए उपयोग किए गए फोटो पहचान पत्र को भी जरूर साथ ले जाएं। इसके अलावा, 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के लोग तभी इस चरण में टीका लगवा सकेंगे, जब वे किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होंगे। टीकाकरण केंद्र पर उन्हें बीमारी का प्रमाण पत्र लेकर जाना जरूरी है।

Home / Miscellenous India / 1 मार्च से शुरू हो रहा कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा चरण, जानिए इस बार किसे लगेगा टीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.