Coronavirus के बीच रेल मंत्रालय का बड़ा फैसलाः 31 मार्च तक बंद रहेंगी सभी ट्रेनें, मुंबई लोकल के भी थमेंगे चक्के

Coronavirus से बचाव के लिए Indian Railway का बड़ा फैसला
31 मार्च तक बंद की गईं सभी पैसेंजर ट्रेनें
आम लोगों के बंद मुंबई लोकल, कोलकाता ट्रॉमा और मेट्रो भी बंद

नई दिल्ली। देशभर में लगातार बढ़ रहा है कोरोनावायरस का खतरा। अब तक देश में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। यही वजह है कि सरकारें जानलेवा वायरस से निपटने के लिए लगातार युद्ध स्तर पर कड़े कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में रेल मंत्रालय ने अब तक का सबसे बड़ा फैसला लिया है।
भारतीय रेलवे ( Indian railway ) ने बड़ा फैसला लेते हुए 31 मार्च तक सभी ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी हैं। यानी 31 मार्च तक देश में ट्रेनें नहीं चलेंगी। रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, 31 मार्च तक मालगाड़ियां चलेंगी।
लॉकडाउन के जरिये राज्य सरकारों की कोरोना से जंग, 31 मार्च तक सबकुछ बंद

https://twitter.com/hashtag/Coronavirus?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कोरोना के संक्रमण से आम जनता को बचाने के लिए रेल मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। ट्रेनों में सामान्‍य रूप से अक्‍सर भीड़ होती है।
वर्क फ्रॉम होम की वजह से कई लोग एक राज्य से दूसरे राज्य स्थित अपने घर जाने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग जैसे अहम गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।

पुणे, मुंबई समेत कई रेलवे स्टेशनों को उमड़े जनसैलाब को देखते हुए रेल मंत्रालय ने आनन-फानन में बड़ा फैसला लिया है।
आपको बता दें कि रेलवे ने इससे पहले शनिवार 21 मार्च की रात से रविवार, 22 मार्च की रात 10 बजे तक सारी पैसेंजर ट्रेनों को निरस्‍त कर दिया गया था।

रेलवे के आदेश के अनुसार 21/22 मार्च की रात से लेकर 22 मार्च की रात 10 बजे के बीच चलने वाली यात्री ट्रेनें नहीं चलेंगी।
एक नजर आंकड़ों पर
2400 पैसेंजर ट्रेनें देशभर में की गई बंद
1300 एक्स्प्रेस ट्रेनों के थमे चक्के
12 रेल यात्री ट्रेनों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए
69 ट्रेनें Northern western railway पहले ही ट्रेनें बंद कर चुका
मेट्रो और ट्रॉमा भी रहेंगी बंद
रेल मंत्रालय के मुताबिक 31 मार्च तक कोलकाता की ट्रॉमा ट्रेन भी बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ मेट्रो ट्रेनों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
महाराष्ट्र में लोकर पर भी असर
महाराष्ट्र सरकार ने 23 मार्च, दिन रविवार के सुबह 6 बजे से लेकर 31 मार्च तक आम लोगो के लिए मुंबई (Mumbai) की लोकल ट्रेन सेवा (Local Train Service) को बंद कर दिया है।
हालांकि मुंबई लोकल की यात्रा सभी लोगों के लिए नहीं बंद की गई है क्योंकि कई सरकारी कर्मचारी (Government Employee) और स्वास्थ्य कर्मी भी इसकी सहायता से अपने काम के स्थानों तक जा पाते हैं।
ऐसे में केवल जरूरी सेवाओ से जुड़े लोगों को ही अब अगले 8 दिनों के लिए मुंबई की लोकल रेल में यात्रा करने दी जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.