किसानों के खिलाफ केंद्र के रुख से पंजाबी प्रवासी परेशान, कनाडा से उठी इस बात की मांग

 

पंजाबी प्रवासी ने सरकार के रुख को बताया गलत।
सभी को है प्रदर्शन करने और आपनी मांगों को रखने का हक।

<p>जाबी प्रवासी ने सरकार के रुख को बताया गलत।</p>
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली.हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के शांतिपूर्ण मार्च को रोकने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से बल प्रयोग ने कनाडा में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को परेशान कर दिया है। खासकर वहां रहने वाले पंजाबी प्रवासी इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं। पंजाबी प्रवासियों ने भारत सरकार से किसानों के साथ खुली बातचीत करने की मांग की है। ताकि किसानों की आजीविका प्रभावित न हो।
सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा खुलासा, कहा – किसान आंदोलन में गलत इरादे से घुसे कुछ लोग

लाठीचार्ज की घटनाएं परेशान करने वाली

कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों के साथ दमनात्मक नीति पर अमल परेशान करने वाली है। उन्होंने ट्विट कर कहा कि वो परिजनों की की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। कनाडा के ब्रैंपटन साउथ की सांसद सोनिया सिद्धू ने भी इस बात को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने इस मसले का शांति से हल निकलने का भरोसा जताया है। चंडीगढ़ में जन्मी ब्रिटिश कोलंबिया की संसद सचिव रचना सिंह ने कहा है कि पंजाब के किसानों के साथ जिस तरह से बर्ताव किया जा रहा है वो दुखी करने वाला है। यह हमें स्वीकार नहीं है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.