PM Modi 28 जनवरी को विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करेंगे, जिनपिंग से होगा आमना-सामना

WEF सम्मेलन को शी जिनपिंग भी संबोधित करेंगे।
शिखर सम्मेलन का नाम डावोस एजेंडा दिया गया है।

<p>वैश्विक मंच पर एक बार फिर टकराएंगे पीएम मोदी और शी जिनपिंग।</p>
नई दिल्ली। सिंगापुर में विश्व आर्थिक मंच ( WEF ) का सम्मेलन आज से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) शिखर सम्मेलन को डावोस एजेंडा के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 28 जनवरी को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन के दौरान वास्तविक नियंत्रया रेखा पर आठ माह से जारी तनाव के बीच पीएम मोदी का आमना-सामना चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी होगा।
https://twitter.com/ANI/status/1353214437608484865?ref_src=twsrc%5Etfw
इस बार भी विश्व आर्थिक मंच के शिखर सम्मेलन 2021 में एक हजार से अधिक वैश्विक नेता शामिल होंगे। 6 दिन का शिखर सम्मेलन 24 से 29 जनवरी तक चलेगा। डब्लूईएफ का वार्षिक सम्मेलन इस साल मई में स्विट्जरलैंड के दावोस के बजाय सिंगापुर में हो रहा है। इस बार डब्लूईएफ के सालाना सम्मेलन को दावोस एजेंडा का नाम दिया गया है।
आपको बता दें कि विश्व आर्थिक मंच इस शिखर सम्मेलन का आयोजन हर साल जनवरी माह में करता है। इस सम्मेलन में दुनियाभर के रईस और शक्तिशाली देश के राजनेता जुटते हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.