राजनीति

सांसद पप्‍पू यादव पर लटकी कार्रवाई की तलवार, मुजफ्फरपुर पुलिस ले रही है कानूनी सलाह

गुरुवार को सवर्णों के बंद के दिन खुद पर हुए हमले के बाद सांसद पप्‍पू यादव ने ये illबात कही थी।

Sep 12, 2018 / 02:35 pm

Dhirendra

सांसद पप्‍पू यादव पर लटकी कार्रवाई की तलवार, मुजफ्फरपुर पुलिस ले रही है कानूनी सलाह

नई दिल्‍ली। देश भर में सवर्णों के बंद और खुद पर हुए हमले के बाद सांसद पप्‍पू यादव के अशोभनीय और उकसावे वाले बयान को लेकर मुजफ्फरपुर की स्‍थानीय पुलिय कानूनी कार्रवाई का मन बना रही है। इस बारे में पुलिस कानूनी सलाह ले रही है। इस बात की जानकारी मुजफ्फरपुर पुलिस की एसएसपी हरप्रीत कौर ने मीडिया की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब में कही। यह मामला सवर्णों की ओर आयोजित भारत बंद के दिन की है। उस दिन अपने ऊपर हुए हमले के बाद नाराज सांसद ने एसएसपी के खिलाफ अशोभनीय टिप्‍पणी की थी।
अशोभनीय टिप्‍पणी विवाद की जड़
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने सप्ताह के आखिर में फेसबुक पर दो पोस्ट कर सवाल किया था कि पिछले गुरुवार को कुछ सवर्ण जातियों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद के दौरान जिले से गुजरने के दौरान पप्पू यादव या उनके समर्थकों ने उनपर कथित हमले के बारे में एफआईआर क्यों नहीं दर्ज कराई? इसके उलट जब पत्रकारों ने उनसे ये पूछा कि आप अशोभनीय टिप्‍पणी को लेकर सांसद पप्‍पू यादव के खिलाफ कार्रवाई क्‍यों नहीं करतीं? इसके जवाब में एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि इस बाबत मैं कानूनी सलाह ले रही हूं। सलाह के आधार पर अगला कदम उठाया जा सकता है।
जानलेवा हमले का लगाया था आरोप
आपको बता दें कि सांसद सवर्णों के बंद के दिन कहा था कि एसएसपी अपने पसंदीदा पत्रकारों को प्रेम पत्र लिखती हैं। बंद के दिन सांसद पप्पू यादव ने कहा था कि उनपर हमला किया गया। जिस समय उनपर हमला हुआ उस समय वो मधुबनी जा रहे थे। हमले के बाद पप्‍पू यादव ने रोते हुए पत्रकारों से कहा था कि बंद समर्थकों के भेष में अपराधियों ने उन पर जानलेवा हमला किया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने कहा था कि अगर मेरे साथ सुरक्षाकर्मी नहीं होते तो वे लोग मेरी हत्या कर देते। इसके बावजूद पप्‍पू यादव ने हमले को लेकर किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराई, जिसको लेकर एसएसपी ने फेसबुक पोस्‍ट पर सवाल पूछे थे।

Home / Political / सांसद पप्‍पू यादव पर लटकी कार्रवाई की तलवार, मुजफ्फरपुर पुलिस ले रही है कानूनी सलाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.