उत्तराखंड कैबिनेट का फैसला: हरिद्वार में एक से 30 अप्रैल तक होगा कुंभ

Highlights

हरिद्वार महाकुंभ की अवधि को कम रखने पर सहमति जताई है।
करीब साढ़े पांच लाख लोगों के आवास की क्षमता है।

नई दिल्ली। उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन एक अप्रैल से शुरू करने पर मुहर लगा दी। इसके साथ मंत्रिमंडल ने दो नए विश्वविद्यालयों के गठन को मंजूरी दे दी और केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए ट्रस्ट को और ताकत देने जैसे अहम फैसले लिए।
भाजपा ने कहा, कांग्रेस कोई भी गठबंधन कर ले उसका ‘डूब चुका जहाज’ अब बचने वाला नहीं

विधानसभा में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 12 फैसले लिए गए। सरकार ने केंद्र सरकार की आशा के अनुरूप हरिद्वार महाकुंभ की अवधि को कम रखने पर सहमति जताई है। महाकुंभ का आयोजन एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक होगा। इसके साथ मंत्रिमंडल ने यह माना लिया कि महाकुंभ में टेंट कॉलोनी बनाने की जरूरत नहीं है।
साढ़े पांच लाख आवास की क्षमता

कैबिनेट बैठक के अनुसार 14 जनवरी को हुए स्नान में सात लाख और 11 फरवरी को हुए स्नान में करीब तीन लाख 76 हजार श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अधिकतर श्रद्धालु आवास सुविधा न होने पर दिक्कत का सामना कर रहे हैं। मेला क्षेत्र में विभिन्न होटलों, आश्रमों, अखाड़ों में करीब साढ़े पांच लाख लोगों के आवास की क्षमता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.