ISRO ने साउंडिंग रॉकेट RH-560 किया लॉन्च, करेगा हवाओं के बदलाव से जुड़ी स्टडी

इसरो ने साउंडिंग रॉकेट (RH-560) को लॉन्च (ISRO Sounding Rocket Launch) किया है
सोशल मीडियो पर साउंडिंग रॉकेट की तस्वीरें साझा करते हुए इसरो ने इस बारे में जानकारी दी

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO) ने आज यानी शुक्रवार को साउंडिंग रॉकेट (RH-560) को लॉन्च (ISRO Sounding Rocket Launch) किया है। यह रॉकेट तटस्थ हवाओं में व्यवहारिक बदलाव और प्लाज्मा गतिशीलता पर स्टडी की दिशा में नए आयाम स्थापित करेगा। सोशल मीडियो पर साउंडिंग रॉकेट की तस्वीरें साझा करते हुए इसरो ने इस बारे में जानकारी दी। इस रॉकेट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉंच किया गया है।

Coronavirus: महाराष्ट्र में बेकाबू होते दिख रहे हालात, 24 घंटे में मिले कोरोना के 15,817 मरीज

https://twitter.com/ANI/status/1370420119847923713?ref_src=twsrc%5Etfw

पश्चिम बंगाल: ममता को मिला सोरेन का साथ, चुनाव में TMC का सपोर्ट करेगी JMM

गौरतलब है कि शुक्रवार को ही इसरो की कमर्शियल ब्रांच न्यू स्पेस इंडिया लि. (एनएसआईएल) से जुड़ी एक खबर सामने आई थी। इस खबर में एनएसआईएल की ओर से कहा गया था कि वह कामकाज बढ़ाने के उदेश्य से आगामी पांच वर्षों में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेगी। इसके अलावा उसको 300 अतिरिक्त लोगों की जरूरत होगी, जिनको भर्ती किया जाएगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.