Farmer Protest : सुप्रीम कोर्ट ने 11 जनवरी तक सुनवाई स्थगित की, किसान अंदोलन पर जताई चिंता

हम किसानों की समस्या को जानते हैं।
बातचीत से निकले समस्या का समाधान।

<p>याची ने की तीनों केंद्रीय कानूनों के वापसी की मांग की।</p>
नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन 43वें दिन भी जारी है। किसान संघों के नेता अपनी मांगों पर अड़े हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में किसानों के पक्ष में एक वकील द्वारा दायर याचिका पर आज सुनवाई हुई। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 11 जनवरी के लिए स्थगित दी। शीर्ष अदालत ने किसानों की हालत पर चिंता भी जताते हुए कहा कि हम आपकी समस्या को जानते हैं। हम चाहते हैं कि बातचीत से मसले का समाधान निकले। एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर तीनों केंद्रीय कानूनों के वापसी की मांग की।
https://twitter.com/ANI/status/1346701456905179136?ref_src=twsrc%5Etfw
किसान आंदोलन जारी

बता दें कि इससे पहले लॉ स्टूडेंट की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी गठित करने की बात कही थी। साथ ही बातचीत के जरिए समस्या का समाधान निकालने का सुझाव भी दिया था। इस बीच सातवें और आठवें दौर की बातचीत केंद्र सरकार और किसान संघों के नेताओं के बीच हुई थी। लेकिन दो दौर में नए सिरे हुई वार्ता भी पहले की तरह बेनतीजा रही। अब किसान संघों ने साफ कर दिया है कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही सात जनवरी को ट्रैक्टर मार्च और 26 जनवरी को गणतंत्र मार्च निकालेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.