भूकंप से हिली बांग्लादेश की धरती, रिक्टर पैमाने पर इतनी तीव्रता

बांग्लादेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 थी

<p>एक बार फिर हिली बांग्लादेश की धरती।</p>
नई दिल्ली। दुनिया में जारी कोरोना वायरस (COVID-19) संकट के बीच प्राकृतिक कहर भी लगातार जारी है। कभी बारिश, कभी तूफान, कभी भूकंप से अलग-अलग जगहों पर तबाही मचती रहती है। इसी कड़ी में भूकंप ( Earthquake in Bangladesh ) के झटकों से एक बार फिर बांग्लादेश की धरती हिली है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह बांग्लादेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 थी।
https://twitter.com/ANI/status/1319847553932824576?ref_src=twsrc%5Etfw
बांग्लादेश में भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का कहना है कि शनिवार सुबह बांग्लादेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह आठ बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लेकिन, कुछ समय के लिए भगदगड़ मच गई। लोगों घरों, दुकानों और दफ्तरों से बाहर निकल गए। फिलहाल, इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी का इंतजार है। इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं दिया गया है। गौरतलब है कि शनिवार सुबह मेघालय भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.9 थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.