Earthquake in Assam: असम के तेजपुर में 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए

Earthquake in Assam: नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शाम 5 बजकर 33 मिनट पर असम के तेजपुर से 34 किमी पश्चिम उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके आए। हालांकि, इसमें किसी प्रकार का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

<p>Earthquake in Assam: 3.8 magnitude earthquake tremors felt in Tezpur</p>

तेजपुर। असम के तेजपुर में मंगलवार की शाम को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने जानकारी देते हुए बताया कि असम के तेजपुर में 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक, आज शाम 5 बजकर 33 मिनट पर असम के तेजपुर से 34 किमी पश्चिम उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके आए। हालांकि, इसमें किसी प्रकार का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें
-

एक हफ्ते में दूसरी बार भूकंप से थर्राया असम, सोनितपुर में महसूस किए गए 3.9 तीव्रता के झटके

बता दें कि इससे पहले भी असम के सोनितपुर में भूकंप के झटके आए थे, लेकिन भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं थी। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी प्रकार से जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई थी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.