किसान आंदोलन के चलते मोदी सरकार कर सकती है ये बड़ी घोषणा

1 फरवरी को पेश होने वाले बजट 2021-22 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में मिलने वाले 6000 रुपये को बढ़ा कर किया जा सकता है 10000 रुपये तक

<p>budget 2021</p>

बीते वर्ष जब से केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के लिए तीन नए कृषि कानून लाई हैं तब से किसान इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं। इसके लिए किसान राजधानी दिल्ली की सीमा पर आंदोलन के लिए डटे हुए हैं। जिसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मोदी सरकार किसानों को खुश करने के लिए 2021-22 के बजट में किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है।

जानकारों का अनुमान है कि इस बार 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट 2021-22 में कृषि के लिए वित्तवर्ष 2020-21 के 1.51 लाख करोड़ के मुकाबले बजट को बढ़ा कर 1.54 लाख करोड़ किया जा सकता है।

ऐसा माना जा रहा है कि इस बार का बजट किसानों के मद्देनजर बनाया जायेगा, इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दिए जाने वाले 6000 रुपये को बढ़ा कर सालाना 10000 रुपये किया जा सकता है।

किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में मिलने वाली मासिक 500 रुपये की रकम और त्रैमासिक 2000 रुपये नाकाफी हैं, खासकर बड़े किसानों के लिए काफी कम है। जिसे बढ़ाया जाना चाहिए।

वैसे केंद्र की मोदी सरकार लगातार कृषि और किसानों के उत्थान के लिए काम कर रही है। अगर पिछले बजट को देखा जाए तो सरकार ने बजट वर्ष 2020-21 में ग्रामीण विकास के लिए 1.44 लाख करोड़ रुपये आवंटित किया था जबकि 2019-20 में यह रकम 1.40 लाख करोड़ रुपये थी। इसी तरह से पीएम कृषि सिंचाई योजना के लिए 2019-20 में जो बजट 9,682 करोड़ रुपये का था वह 2020-21 में बढ़ कर 11,127 करोड़ किया गया था। दूसरी ओर पीएम फसल बीमा योजना में सरकार ने वित्तवर्ष 2019-20 के लिए 14,000 करोड़ का रवधान रखा था जिसे 2020-21 में बढ़ाकर 15,695 करोड़ किया ।

पीएम-किसान सम्मान योजना

पीएम-किसान सम्मान योजना को 1 दिसंबर, 2018 को सरकार ने शुरू किया था। इसके तहत, केंद्र सरकार किसानों के खाते में छह हजार रुपये सालाना भेजती है। आज पीएम-किसान सम्मान योजना का लाभ 11.47 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को मिल रहा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.