दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आप कार्याकर्ता सड़कों पर उतरे, लोगों में मुफ्त मास्क बांटे

Highlights

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने प्राइवेट में 250 ICU बेड बढ़ाने का आदेश दिया है।
बीते 24 घंटे में कोरोना से 111 लोगों ने जान गंवाई है।

<p>दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन।</p>
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और AAP कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शकूर बस्ती क्षेत्र में मुफ्त मास्क वितरित किए। AAP नागरिकों को बिना मास्क के बाहर नहीं निकलने के बारे में जागरूक कर रही है। उनका कहना है कि हर कोई हमारे द्वारा वितरित किए जा रहे मास्क ले रहा है। उन्होंने कहा कि
https://twitter.com/ANI/status/1330538430078595077?ref_src=twsrc%5Etfw
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि उन्होंने प्राइवेट में 250 ICU बेड बढ़ाने का आदेश दिया है। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 650 और केंद्र द्वारा 750 बढ़ाये जा रहे हैं। अगले 2-4 दिन में बेडों की संख्या में और इजाफा होगा।
गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 100 से ज्यादा मौतें हुईं हैं। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा बड़ा चिंता का सबब बना हुआ है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 111 लोगों ने जान गंवाई है। दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 8,270 पर पहुंच गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.