तारासुन्दरी पार्क में झूला ठीक करते समय करंट लगने से एक की मौत

– कुछ यांत्रिक गडबड़ी होने पर वह खुद ही उसे ठीक करने लगा।

<p>तारासुन्दरी पार्क में झूला ठीक करते समय करंट लगने से एक की मौत</p>

कोलकाता . पंचमी की रात रविवार को पोस्ता इलाके के तारासुन्दरी पार्क में बिजली से चलने वाले झूले को ठीक करने के दौरान एक व्यक्ति की बिजली का झटक ालगने से मौत हो गई। उसका नाम ताज खान (40) है। वह उल्टाडांगा बेलगछिया रोड का रहने वाला था। इस घटना से पूरे इलाके में तनाव देखा जा रहा है। पुलिस के अनुसार तारासुन्दरी पार्क में दुर्गापूजा देखने वालों की भीड़ शुरू हो रही है। झूला लगाने वाले अपने झूला लगा रहे थे। ताज खान भी विद्युत से चलने वाले झूले को फीट कर रहा था। उसमें कुछ यांत्रिक गडबड़ी होने पर वह खुद ही उसे ठीक करने लगा। तभी वह बिजली के स्पर्श में आ गया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़कर आए तब तक वह अचेत हो गया था। उसे चिकित्सा के लिए ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। पूजा के पहले यह घटना घटने से लोगों मे ंविद्युत झूले पर चढऩे में डर लगने लगा है।

 

दत्ताबाद में लगी आग, तीन झोपडिय़ां जलकर खाक

– प्रभावित परिवारों को क्लब में दी गई शरण

साल्टलेक . साल्टलेक दक्षिण थाना इलाके के दत्ताबाद में सोमवार की भोर में आग लगने से तीन झोपडिय़ां जलकर राख हो गई। जब झोपडिय़ों में आग लगी उस वक्त सभी सो रहे थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही अन्य घरों के लोग डर से बाहर निकल आए। आग बुझाने का प्रयास भी किया गया। सूत्रों के अनुसार लखन गायेन, उमेश गायेन तथा सुशान्त गायेन की झोपडिय़ां जल गई हैं। इन तीनों की झोपडिय़ां आस-पास में ही थी। सूचना मिलने पर दमकल की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे में आग बुझा दी गई। सूत्रों के मुताबिक, पास के ही एक क्लब में तीनों प्रभावित परिवारों को शरण दी गई है। प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। मौके पर स्थानीय पार्षद निर्मल दत्त पहुंचे और स्थिति का जायजा लिए। उन्होंने बताया कि तीनों परिवार को प्राथमिक तौर पर दस-दस हजार रुपए सहायता के रूप में दिए गए हैं। बाद में आवश्यकतानुसार आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। जब तक पीडि़तों का घर तैयार नहीं हो जाता तब तक वे क्लब में ही रहेंगे। उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था की जाएगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.