विविध भारत

Cyclone Nisarga Update: राजस्थान, MP में भी दिखेगा चक्रवात ‘निसर्ग’ का असर, भारी बारिश की चेतावनी

-Cyclone Nisarga Live Update: चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ भयानक होता जा रहा है। मौसम विभाग ( IMD Forecast ) ने कहा है कि इसकी रफ्तार तेज हो गई है।-आज रात तक विशालकाय चक्रवाती तूफान ( Storm ) में तब्दील हो सकता है।-इतना ही नहीं इसका असर राजस्थान ( Rajasthan Weather Forecast ) और मध्य प्रदेश ( MP Weather Forecast ) में भी दिखाई देगा। जिसके चलते कई हिस्सों में भारी बारिश ( Heavy Rain ) की आशंका है।

Jun 02, 2020 / 06:30 pm

Naveen

राजस्थान, MP में भी दिखेगा चक्रवात ‘निसर्ग’ का असर, भारी बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली।
Cyclone Nisarga Live Update: चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ भयानक होता जा रहा है। मौसम विभाग ( IMD Forecast ) ने कहा है कि इसकी रफ्तार तेज हो गई है और आज रात तक विशालकाय चक्रवाती तूफान ( Storm ) में तब्दील हो सकता है। इतना ही नहीं इसका असर राजस्थान ( Rajasthan Weather Forecast ) और मध्य प्रदेश ( MP Weather Forecast ) में भी दिखाई देगा। जिसके चलते कई हिस्सों में भारी बारिश ( Heavy Rain ) की आशंका है। मौसम विभाग ( IMD Alert ) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि तूफान बुधवार को उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों से टकरा सकता है।

Assam Landslide: असम में बारिश ने मचाई भारी तबाही, 3 जिलों में भूस्खलन से 20 लोगों की मौत

अगले 24 घंटे होंगे महत्वपूर्ण
स्काईमेट के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ आगे बढ़ने के साथ ही विकराल रूप लेता जा रहा है। अभी यह गोवा के पश्चिम में लगभग 240 किलोमीटर दूर, जबकि मुंबई से लगभग 460 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में पहुंच चुका है। वहीं, गुजरात के सूरत से इसकी दूरी करीब 680 किलोमीटर दूर है। बुधवार को यह तूफान दोपहर 1 बजे से 5 बजे के बीच दक्षिण मुंबई अलीबाग के तट से टकराएगा। इस दौरान 60 से 80 किमी रफ्तार से हवाएं चलेंगी। लैंडफॉल की स्थिति में इसकी रफ्तार 100 किमी से भी ज्यादा हो सकती है। अगले 24 घंटे में स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी ।

राजस्थान, मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट ( IMD Heavy Rain Alert )
स्काईमेट का कहना है कि तूफान निसर्ग का असर राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी दिखाई देगा। जिसके चलते 3 जून से 5 जून के बीच दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की आशंका है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है। वहीं, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।

Weather Forecast: Cyclone Nisarga का मंडराया खतरा, गुजरात-महाराष्ट्र समेत अलर्ट पर कई राज्य

Home / Miscellenous India / Cyclone Nisarga Update: राजस्थान, MP में भी दिखेगा चक्रवात ‘निसर्ग’ का असर, भारी बारिश की चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.