कोविड-19ः बंगाल में एक दिन में फिर 600 से अधिक संक्रमित, और 15 मरे

पश्चिम बंगाल में पिछले दो दिनों से महामारी का संक्रमण में काफी उछाल रहा। सोमवार व मंगलवार के बाद बुधवार को तीसरे दिन भी कोविड-19 से पीड़ित होने वालों की संख्या 600 से अधिक हो रही है।

<p>कोविड-19ः बंगाल में एक दिन में फिर 600 से अधिक संक्रमित, और 15 मरे</p>
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल में पिछले दो दिनों से महामारी का संक्रमण में काफी उछाल रहा। सोमवार व मंगलवार के बाद बुधवार को तीसरे दिन भी कोविड-19 से पीड़ित होने वालों की संख्या 600 से अधिक हो रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गत 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 611 नए मामले सामने आए हैं। फलस्वरूप राज्य में कुल 19,170 लोग महामारी की चपेट में आ गए हैं। वहीं इस दौरान राज्य में और 15 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इससे कोरोना से मरने वालों की संख्या 683 हो गई। एक दिन के संक्रमण में केवल कोलकाता में ही 238 लोगों के शरीर में कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया। कोलकाता में अब तक कुल 6,222 लोग महामारी के शिकार हुए हैं।
राज्य में एक्टिव केस के मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता को और बढ़ा दिया है। अब तक एक्टिव केस के कुल 5,959 मरीज विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना फिलहाल संभव नहीं हो पा रहा है। हालांकि राज्य में स्वस्थ होने का आंकड़ा बढ़ने के बावजूद संक्रमण का आंकड़ा बढ़ जा रहा है। एक दिन में जहां 611 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं वहीं 398 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इनमें कोलकाता के 125 लोग शामिल हैं। राज्य में अब तक 12,528 लोग कोरोना मुक्त हो पाए हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 65.35 फीसदी रही है।
कोलकाता व उत्तर 24 परगना संक्रमण में आगेः
मुंबई और दिल्ली की तरह राजधानी कोलकाता में भी संक्रमण का रिकॉर्ड टूटता जा रहा है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोलकाता से रिकॉर्ड 238 नए मामले आए हैं। मंगलवार को भी यहां से 231 नए मामले आए थे। कोलकाता में संक्रमितों का आंकड़ा छह हजार को पार कर कुल संख्या 6222 हो गई है, जिनमें 1958 एक्टिव केस है।कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 386 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद उत्तर 24 परगना से 153, हावड़ा से 78, दक्षिण 24 परगना से 41 एवं हुगली से 16 नए मामले सामने आए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.