Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 12,689 मामले सामने आए, 19 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट

25 जनवरी को 7 माह में पहली बार 10 हजार से कम केस सामने आए।
लगातार छठे दिन कोरोना के 15 हजार से कम केस।

<p>कोरोना एक्टिव केस की संख्या घटकर हुई 1 लाख 76 हजार।</p>
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में 12,689 नए कोरोना केस सामने आए और 137 लोगों की जान चली गई। जबकि एक दिन पहले पहली बार 7 महीने बाद 10 हजार से कम कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए थे। मंगलवार को इलाज के बाद 13,320 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। देश में लगातार छठे दिन 15 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए हैं।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 6 लाख 90 हजार हो गए हैं। एक लाख 53 हजार 724 लोगों को जान जा चुकी है। एक करोड़ तीन लाख 59 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 76 हजार हो गई है।
19 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट

आईसीएमआर से मिली जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19 करोड़ 36 लाख 13 हजार कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें मंगलवार को 5.50 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.