विविध भारत

म्यांमार में तख्तापलट: सरकारी टेलीविजन के फेसबुक पेज को बंद किया

Highlights

प्रदर्शनकारियों को चेताया गया था कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टकराव होने पर लोगों की जान को खतरा हो सकता है।

नई दिल्लीFeb 22, 2021 / 11:44 pm

Mohit Saxena

नायपिटाव। म्यांमार में तख्तापलट के कारण चल रहे संघर्ष के बीच सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने म्यांमार के सरकारी टेलीविजन के फेसबुक पेज सोमवार को बंद कर दिए।
इससे एक दिन पहले चैनल ने तख्तापलट का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों को चेताया गया था कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चैनल के अनुसार टकराव होने पर लोगों की जान को खतरा हो सकता है। गौरतलब है कि देश में तख्तापलट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है।
कोरोना वायरस: दिल्ली की मेट्रो व बसों में यात्रियों की संख्या को लेकर लिया ये फैसला

इमर्जिंग मार्केट्स में जननीतियों के निदेशक राफेल फ्रैंकेल के अनुसार एमआरटीवी और एमआरटीवी लाइव पेज को फेसबुक से हटाया गया है। यह कदम मानकों का बार-बार उल्लंघन करने की वजह से उठाया गया है।’ गौरतलब है कि म्यांमार में सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट कर आंग सान सू ची समेत कई प्रमुख नेताओं को हिरासत में लिया था। तख्तापलट के खिलाफ कई शहरों में लोग विभिन्न प्रतिबंधों के बावजूद प्रदर्शन कर रहे हैं।

Home / Miscellenous India / म्यांमार में तख्तापलट: सरकारी टेलीविजन के फेसबुक पेज को बंद किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.