विविध भारत

Corona से जीतेंगे: अपनाएं ये सरल आदत और कोरोना वायरस को कहें बाय-बाय

9 Photos
Published: March 20, 2020 08:22:20 pm
1/9

कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर में काम करने वाई बाई से कहें कि वह मेन डोर (दरवाजा) को न छूएं। साथ ही कुछ भी छूने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने के लिए कहें।

2/9

किसी भी तरह का खाने का सामान ऑनलाइन ऑर्डर न करें। इसमें खास कर बिना पैकेट वाला खाना। जैसे पराठा, दाल, रोटी, चावल आदि।

3/9

घर के बुजुर्गों को वॉक या योगा पर न जानें दें। यदि कोई बुजुर्ग योगा करने या वॉक में जा रहा है तो उसे पूरा सावधानी यानी की मास्क, सेनेटाइजर के साथ जानें दें और ऐसी जगह पर जहां ज्यादा लोगों का आना-जाना न हो।

4/9

बाजार या ऑफिस से आने के बाद अपने कपड़े जरूर धोएं। साथ ही खुद भी नहाएं।

5/9

जिम, स्विमंग पूल और ऐसी जगह जहां पर ज्यादा भीड़ होती है, वहां न जाएं।

6/9

पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कैब आदि से सफर करने से बचें। जरूरी है तो गाड़ी में सफर करने से पहले जरूरी एहतियात का ध्यान रखें।

7/9

खाने का कच्चा समान जैसे फल, सब्जी आदि को अच्छी तरह से धोकर ही फ्रीज में रखें।

8/9

घर की अच्छी तरह से सफाई करें। हर दिन दो बार क्लीनर से पोछा लगाएं।

9/9

यदि आपको खांसी, जुकाम है तो डॉक्टर से संपर्क करें।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.