Coronavirus: गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए थे सांसद दुष्यंत सिंह समेत कई और नेता..

HIGHLIGHTS:

भारत में कोरोना वायरस के अब तक 200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं
पूरी दुनिया में इस वायरस से अब तक 10 हजार से अधिक की मौत

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है। अब भारत में भी ये मामला लगातार धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। इस बीच बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। वह 15 मार्च को लंदन से लखनऊ पहुंची थीं और रविवार को एक पार्टी में शामिल हुई थींं। इस पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे और भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे।

सांसद दुष्यंत सिंह गुरुवार को संसद की कार्यवाही में भी शामिल हुए थे। इसके बादसे चारो ओर हड़कंप मचा है। हालांकि दुष्यंत ने जांच कराई है। फिलहाल ये रिपोर्ट आना बाकी है। बता दें कि भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 200 के पार हो गया है। मालूम हो कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 10 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है, जबकि 2.20 लाख लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल पूरी दुनिया इस वायरस के खतरे से जूझ रही है। कोरोना वायरस चीन के वुहान से निकल कर दुनिया के 170 से अधिक देशों में फैल चुका है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.