विविध भारत

कोराना ने बिगाडा शादियों का जायका…देखिए कुछ झलकियां

9 Photos
Published: November 27, 2020 09:18:32 pm
1/9

जयपुर में कई शादियों में प्रशासन के डर के चलते लडक़ी वाले गेट पर ही काउंटिंग कर रहे थे, कही 100 से ज्यादा ना हो जाए। फ़ोटो: अनुग्रह सोलोमन

2/9

सिर पर सेहरा और मुंह पर मास्क... सूरत शहर में मंदिर में दर्शन कर बाहर लौटते समय मास्क के साथ सजा-धजा दूल्हा व विनायक। फोटो: मुकेश त्रिवेदी

3/9

जयपुर शहर में एक शादी में तोरण से पहले दूल्हे के हाथ को सेनेटाइज किया दुल्हन के भाई ने । फ़ोटो अनुग्रह सोलोमन

4/9

भरतपुर गंगा मंदिर के समीप राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए मास्क अनिवार्य कर रखा है लेकिन चाक पूजने के दौरान ढोल वालों के अलावा किसी ने भी नहीं लगा रखा मास्क। फोटो: विनोद शर्मा

5/9

भीलवाडा में शादी ब्याह में बिना मास्क पहने बैठी महिलाएं एवं युवतियां। फोटो: अरविंद हिरण

6/9

श्रीगंगानगर में अपने मुंह पर मास्क लगाए घोड़ी पर सवार दूल्हा। फोटो: राजेंद्रपाल निक्का

7/9

कोरोना काल में सतर्कता के साथ बंधे बंधन में सूरत में कोरोना महामारी के कारण शादी समारोह में 100 से अधिक मेहमानों को अनुमति नहीं है, कोविड गाइड लाइन के साथ शादी समारोह का आयोजन। फोटो: मुकेश त्रिवेदी

8/9

जबलपुर में शादियों में कुछ ने मास्क लगाए कुछ ने नहीं। फोटो: अफरोज खान

9/9

जयपुर में आमेर रोड ब्रह्मपुरी में बारात की निकासी में दूल्हा एवं बराती बिना मास्क लगाए हुए हैं,ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले समय में संक्रमण मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगी । फोटो :- रघुवीर सिंह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.