विविध भारत

कोरोना का बढ़ रहा कहर, 10 राज्यों में कोरोना वायरस के 77 फीसदी सक्रिय मामले

Highlights.
– कुल सक्रिय मामलों में से करीब 33 फीसदी महाराष्ट्र और केरल के हैं
– केंद्र ने 170 पन्नों का हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया और कहा कि महामारी जिस भयावहता से बढ़ी उससे बाध्य होकर विभिन्न देशों ने कड़े कदम उठाए
– राजस्थान में अब आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए कम पैसे चुकाने होंगे, सरकार ने दाम और कम करते हुए कोरोना टेस्टिंग की रेट 800 रुपए कर दी है

Nov 29, 2020 / 12:21 pm

Ashutosh Pathak

नई दिल्ली।
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि दस राज्यों में कोविड-19 के लगभग 77 फीसदी सक्रिय मामले हैं। कुल सक्रिय मामलों में से करीब 33 फीसदी महाराष्ट्र और केरल के हैं।
केंद्र ने 170 पन्नों का हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया और कहा कि महामारी जिस भयावहता से बढ़ी उससे बाध्य होकर विभिन्न देशों ने कड़े कदम उठाए। इसने जीवन के लगभग हर पहलू को प्रभावित किया है और भारत इसका अपवाद नहीं है।
राजस्थान: अब 800 रुपए में होगा टेस्ट

राजस्थान में अब आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए कम पैसे चुकाने होंगे। सरकार ने दाम और कम करते हुए कोरोना टेस्टिंग की रेट 800 रुपए कर दी है। पहले राजस्थान में कोरोना जांच के लिए 2200 रुपए चुकाने पड़ रहे थे, लेकिन सरकार ने इसे घटाकर 1200 रुपए कर दिया था। इसे अब और कम किया है।
हलफनामे की महत्वपूर्ण बातें

Home / Miscellenous India / कोरोना का बढ़ रहा कहर, 10 राज्यों में कोरोना वायरस के 77 फीसदी सक्रिय मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.