महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 61695 नए केस, 349 लोगों की मृत्यु

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 61,695 नए केस दर्ज किए जबकि 349 लोगों की मृत्यु हो गई। अकेले मुंबई में 8,270 नए केस मिले हैं जबकि 49 लोगों की मौत हो गई।

<p>Corona: गुजरात हाईकोर्ट ने कहा, कोरोना को लेकर सरकारी दावा सच्चाई से विपरीत, जनता भगवान भरोसे</p>
नई दिल्ली। कोरोना के चलते महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का हाल दिनों-दिन खराब होता जा रहा है। आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में आज कोरोना के 61,695 नए केस दर्ज किए जबकि 349 लोगों की मृत्यु हो गई। अकेले मुंबई में 8,270 नए केस मिले हैं जबकि 49 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर कोविड-19 से निपटने के लिए सहायता मांगी

वर्तमान में राज्य में 6,20,060 एक्टिव केस हैं। इनमें 27,273 लोग सरकारी क्वारंटाइन तथा 35,87,478 संक्रमित होम क्वारंटाइन में हैं। महाराष्ट्र में फिलहाल में मिनी लॉकडाउन लागू किया गया है। इसमें पहले लॉकडाउन जैसी सख्ती नहीं है परन्तु कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए की काफी ज्यादा पाबंदियां लगाई गई हैं। इसमें किसी तरह की इमरजेंसी जरूरत के लिए लोगों को पास की जरूरत नहीं है लेकिन लोगों से अपील की गई है कि वे घरों से बाहर कम से कम निकलें।
यह भी पढ़ें

कोरोना से बिगड़े हालात, पटना के शवदाहगृह में अधिकतर शव कोरोना संक्रमितों के आए

राज्य में बिगड़ती परिस्थितियों से निपटने के लिए मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल को कोविड फेसिलिटी सेंटर में बदल दिया गया है। यहां 40 ICU बेड्स सहित 250 एडिशनल बेड्स हैं। इनके अलावा ट्राईडेंट होटल्स तथा बीकेसी को भी कोविड फेसिलिटी में बदल दिया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.