विविध भारत

कोरोना लॉकडाउन: कहीं समझाइश, तो कहीं ठुकाई ….देखिए तस्वीरों में

10 Photos
Published: March 24, 2020 11:00:25 pm
1/10

मध्यप्रदेश के अशोकनगर शहर में वीडियो बनाते हुए बाइक से घूम रहे लोगों को पकड़ मुर्गा बनाया।

2/10

बीकानेर में मंगलवार को लॉकडाउन के चलते जूनागढ़ के पास पुलिस कर्मियों ने बाहर न निकलने की समझाइश करते हुए। फोटो नौशाद अली।

3/10

बीकानेर में लॉकडाउन के चलते पुलिस कर्मियों ने हाथ जोड़कर समझाइश की, बाद में हल्का बल प्रयोग किया। फोटो नौशाद अली।

4/10

जोधपुर में दुपहिया वाहनों को रोकते हुए। फोटो: जेके भाटी

5/10

जोधपुर में जनता कर्फ्यू के बाद शहर में लॉकडाउन के चलते मंगलवार सुबह गुजरात से जोधपुर पहुँचे वाहनों को पावटा चौराहे पर आरटीओ व पुलिस ने रोका। करीब 15 गुजरात पासिंग नम्बर की गाड़ियों को रोका गया, जिसमें महिलाएं, बच्चे सहित व्यक्ति थे। मौके पर पहुंची चिकित्सक टीम ने स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच करके उन्हें जाने दिया। फ़ोटो- जेके भाटी

6/10

छिंदवाड़ा में एसपी और एडिशनल एसपी पुलिस बल शहर की दुकानें बंद करवाने निकल पड़े। फोटो: शेखर

7/10

कोटा में कोरोना के चलते प्रशासन की ओर से लोगों को बेमतलब बाहर नही निकलने का आग्रह किया गया। लेकिन लोगों के न मानने पर गुमानपुरा चौराहे पर बैरीकेड्स् लगाए गए व जाप्ता लगाकर पुलिस को सख्ती करनी पडी। शुरु कर दी। फोटो-नीरज

8/10

सूरत में बाहर घूमने पर पुलिस ने कान पकड कर उठक बैठक लगवाई। फोटो मुकेश त्रिवेदी

9/10

बाहर घूमने पर पुलिस को दुपहिया वाहन सवारों पर लाठियां भांजनी पडी

10/10

छत्तीसगढ के रायपुर में पुलिस महिला दुपहिया सवारों की समझाइश करते हुए फोटो त्रिलोचन मानिकपुरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.