विविध भारत

थोडा डरना भी है जरूरी…

7 Photos
Published: November 21, 2020 08:11:41 pm
1/7

जयपुर में कोरोना महामारी के कारण प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। धारा 144 खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। आगरा रोड पर महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होकर कलश लेकर जाते हुए। ऐसे तो कैसे टूटेगी कोरोना की चेन । फोटो :- रघुवीर सिंह

2/7

दीपावली के बाद अस्पताल में मरीज बढ़े... भरतपुर आरबीएम चिकित्सालय में बीमारी का इलाज कराने के लिए के लिए लगी कतार। फोटो: विनोद शर्मा

3/7

भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए रन फॉर नेशन रैली में दौड़ते युवा । यह 10 किलोमीटर की दौड़ थी। फोटो: विनोद शर्मा

4/7

भोपाल में लखेरापुरा मार्किट में भीड़— भाड़...शायद कोरोना का खौफ खत्म हो गया। फोटो: अजय शर्मा

5/7

अशोक नगर जिले में यूरिया के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिग की धज्ज्यिां उडती नजर आईं। यूरिया की मांग कोरोना संक्रमण के डर पर भारी पडी। इस दौरान किसानों में धक्का-मुक्की भी होती रही। फोटो- पयोद शर्मा

6/7

बीकानेर शहर में कोरोना संक्रमितों के लगातार सामने आने का सिलसिला जारी है। जिला प्रशासन और कई स्वयंसेवी संस्थाएं जनजागरुकता अभियान चलाकर लोगों को कोरोना को लेकर जागरुक भी कर रहे है। मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस रखने की जानकारी दी जा रही है। लेकिन कोटगेट क्षेत्र में दिन में कई बार बंद हो रहे रेल फाटक के कारण जाम लगा रहता है और सैकड़ो लोग व वाहन जाम में फंसे रहते है। जाम के दौरान सोशल डिस्टेंस कही नजर नहीं आता है। फोटो :नौशाद अली

7/7

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद भी धौलपुर में लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन की पालना कहीं भी नजर नहीं आ रही । लोग बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंस के घूमते दिखाई देते हैं। फोटो: नरेश लवानिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.