Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के मामलों में इजाफा, 243 नए मरीजों सामने आए

Highlights

संक्रमण की दर 0.25 फीसदी से बढ़कर 0.36 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
164 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

<p>छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंची कोरोना की दूसरी लहर, संक्रमण दर दोगुना</p>
नई दिल्ली। दिल्ली में बीते पांच दिन से कोरोना के दैनिक मामलों में इजाफा हो रहा है। 23 फरवरी को जो संक्रमण दर 0.25 फीसदी थी। वह अब बढ़कर 0.36 प्रतिशत तक पहुंच गई है। विशेषज्ञों का कहना है दिल्ली में फिलहाल संक्रमण से हालात स्थिर हैं, लेकिन अगर लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू की तो आने वाले दिनों में मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।
बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर IAF चीफ आरकेएस भदौरिया ने मिराज से भरी उड़ान

शनिवार को राजधानी में कोरोना वायरस के 243 नए मरीजों सामने आए हैं। वहीं तीन लोगों की मौत हो गई। 164 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते पांच दिनों से सक्रिय मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।
इससे अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 6,39,092 हो चुकी है। करीब 6,26,876 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 10,909 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल कोरोना के 1307 सक्रिय मरीज हैं।
वहीं इनमें से 436 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं होम आइसोलेशन में 627 रोगियों का इलाज चल रहा है। कोरोना वायरस केंद्रों में महज एक मरीज भर्ती है। अस्पतालों में मरीजों की तादात भी बढ़ रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.