Coronavirus: दिल्ली में बीते 24 घंटे में 157 नए मामले, सात लोगों की मौत

Highlights

30 अप्रैल 2020 को दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के 76 मामले सामने आए थे।
कोरोना रिकवरी रेट और बेहतर होते हुए 98.02% तक पहुंच गया है।

नई दिल्ली। दिल्‍ली को कोरोना के खिलाफ लगातार जंग जारी है। यहां पर कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में केवल 157 नए मामले सामने आए हैं। वहीं सात लोगों की मौत हो चुकी है। बीते पिछले 9 महीने में यहां पर दर्ज कोरोना मामलों की संख्या काफी कम है।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
30 अप्रैल 2020 को दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के 76 मामले सामने आए थे। दिल्‍ली में कोरोना रिकवरी रेट और बेहतर होते हुए 98.02% तक पहुंच गया है। यहां पर सक्रिय मामले की संख्या महज 0.26% रह गई है। डेथ रेट 1.70% है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 0.31% तक है।
बीते 24 घंटे के 157 नए मामलों को दिल्‍ली में अब तक कोरोना के कुल मामले की संख्‍या 6,34,229 हो गई हैं। इसमें से 6,21,783 मरीज रिकवर हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 218 मरीज ठीक हुए हैं। बीते 24 घंटे में पांच मौतों को मिलकर दिल्‍ली में अब तक कोरोना के कारण 10,820 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में एक्टिव मामलों की संख्‍या 1,626 है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.