स्मारक घोटाले में मिर्जापुर से विजिलेंस ने दो को किया गिरफ्तार

विजिलेंस की टीम ने मिर्जापुर के अहरौरा से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पत्थर के खनन से जुड़े हैं।
 

<p>गिरफ्तार</p>

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मिर्जापुर. बसपा सरकार के दौरान हुए स्मारक घोटाले के मामले में जांच कर रही विजिलेंस की टीम ने मिर्जापुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी मिर्जापुर के अहरौरा थानाक्षेत्र से दो दिन पहले हुई है। गिरफ्तार किये गए दोनों व्यक्ति पत्थर खनन के पट्टेदार हैं। आरोप है कि लखनऊ में बने स्मारकों में मर्जहापुर के अहरौरा के गुलाबी पत्थर लगाए गए, लेकिन उसकी सप्लाई राजस्थान से दिखाई गई। इस घोटाले की जां कर रही विजिलेंस टीम दो दिन पहले मिर्जापुर आई और अहरौरा क्षेत्र से रमेश यादव व किशोरी लाल नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर ले गई है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने भी दोेनों गिरफ्तारियों की पुष्टि की है।

इसे भी पढ़ें- यूपी में शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई, मिर्जापुर में 5 करोड़ 42 लाख की सम्पत्ति कुर्क

इसे भी पढ़ें- 218 करोड़ के नेशनल हाइवे का हाल, दो माह पहले बनी सड़क जगह-जगह धंसी, एनएच पर बने पुल की भी ट्रायल में खुली पोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.