Today Gold Rate : सोने और चांदी के दामों में आज फिर तेजी, जानिए क्या रहा सप्ताह के पहले दिन भाव

Gold Rate Gold Price Today in Meerut : सप्ताह के पहले दिन आज फिर सोना—चांदी के दामों में तेजी देखी गई। आज सोने के भाव में 400 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई। वहीं चांदी की कीमत (silver price) में 660 रुपये की बढ़ोत्तरी प्रति किग्रा (Per Kg) देखी गई। बता दे कि पिछले तीन दिन से सोना चांदी की कीमत (gold silver price) में स्थिरता बनी हुई थी।

मेरठ. Gold Rate Gold Price Today in Meerut : महानगर के सर्राफा बाजारों (bullion markets) में आज फिर सोने-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली। मेरठ सर्राफा बाजार (Meerut bullion market) में सोने का भाव 440 रुपये चढ़कर 48930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी (Silver) 660 रुपये महंगी होकर 67,210 रुपये प्रति किलो पर खुली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 25 अक्टूबर 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव (spot price of gold and silver) में बढ़ोत्तरी हुई है।
बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (ndia Bullion and Jewelers Association) द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। पिछले कई दिनों से सोना—चांदी के दामों (gold and silver prices) में स्थिरता के कारण बाजार में सोने की खरीद बढ़ी थी। अब स्वर्ण कारोबारियों का कहना है कि दीपावली (Dipawali) तक इसी तरह से दोनों धातुओं में तेजी बनी रहेगी।
यह भी पढ़े : पेट्रोल 36 रुपये तो डीजल के दाम में हुआ 26:58 रुपये तक का इजाफा

IBJA के रेट देशभर में हैं सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते (buy and sell gold) समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion and Jewelers Association) के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट (current rate of gold and silver) या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों (prices) में थोड़ा अंतर होता है।
यह भी पढ़े : बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड,यूपी के इन जिलों में आज भी बारिश के आसार
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.