पहले ही कर लें इंतजाम, कल से तीन दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Highlights
– 29 नवंबर की शाम 5 बजे से 1 दिसंबर को शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे ठेके
– डीएम सभी दुकानों को बंद रखने के लिए जारी किए निर्देश
– एमएलसी चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने की कवायद

मेरठ. अगर आप शराब या फिर भांग के शौकीन हैं तो अभी से आगामी तीन दिनों तक के लिए अपना इंतजाम कर लीजिए। क्योंकि 29 नवंबर को शाम पांच बजे से 1 दिसंबर शाम पांच बजे तक शराब और भांग की दुकानें बंद हो जाएंगी। वहीं, तीन दिसंबर को दिनभर दुकानें फिर से बंद रहेंगी। डीएम के बालाजी ने निर्देश दिए है कि एक दिसंबर को एमएलसी चुनाव के चलते 29 नवंबर पांच बजे से जिले की सभी शराब की दुकानें अगले तीन दिन के लिए बंद रहेंगी। तीन दिसंबर को मतगणना के चलते दिनभर दुकानें बंद रहेंगी।
यह भी पढ़ें- अब रुकेगा भ्रष्टाचार का खेल, यूपी सरकर ने लिए दो बड़े फैसले, आमजन को यूं मिलेगी राहत

विक्टोरिया पार्क में होगा मतदान

जिले में सभी बूथ के लिए पोलिंग पार्टियां 30 नवंंबर को ही रवाना हो जाएंगी। एक दिसंबर को मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। मेरठ में सभी 9 जिलों की मतपेटिकाएं परतापुर स्थित कताई मिल के स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। स्ट्रांग रूम पीएसी और पुलिस की निगरानी में होगा। कताई मिल में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। बताया गया है कि एमएलसी चुनाव की दोनों सीटों के लिए मतदान बैलेट पेपर से होगा। ईवीएम का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इस बार चुनाव में बैलेट पेपर में नोटा नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- कम डीजल-पेट्रोल नापा तो बजेगी घंटी, घटतौली करने वाले पर होगी कार्रवाई, आईओसी का यह तोहफा लाएगा मुस्कान
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.