महिला थानों में लगे ठुमके तो पुलिस लाइन में खेली गई कपड़े फाड़ होली

Highlights
महिला थाने मे डीजे की धुन पर लगे ठुमकेथानों में पुलिसकर्मियों पर चढ़ा गुलाल का रंग

<p>डांस करते पुलिसकर्मी</p>
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( up police ) होली के दूसरे दिन मंगलवार को थानों में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। थानों में दोपहर बाद तक कपड़ा फाड़ डांस चलता रहा। पुलिस कर्मियों की इस मस्ती को देख थाने में आने वाले फरियादी भी दंग रह गए। महिला थाने में महिला पुलिसकर्मियों ने भी डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। मीडिया कर्मियों ने फोटो लेनी चाहिए तो महिला पुलिसकर्मियों ने सख्त ऐतराज जताया। पुलिस लाइन के हाल में पुलिसकर्मियों का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जिले के आला पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें

सहारनपुर-देहरादून हाईवे पर रोडवेज़ बस की टक्कर से दाे टुकड़े हुआ ट्रैक्टर कई घायल

मंगलवार को सुबह से ही मेरठ के थानों का माहौल पूरी तरह से बदला हुआ था। थाने के भीतर डीजे बज रहा था और मेज पर गुलाल और रंग के अलावा खाने-पीने का सामान भी सजा हुआ था। आम तौर पर ये माहौल जिलेे के सभी थानों का था। कई थाना परिसरों में पुलिसकर्मियों ने लालपरी के सरूर में अपने कपड़े तक उतार दिए और जमकर डांस किया। एडीजी राजीव सबरवाल, आईजी प्रवीण कुमार ,एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी विनीत भटनागर आदि अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को होली की शुभकामनाएं दी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.