Up Weather News updates: एनसीआर और पश्चिमी यूपी में जोरदार बारिश, कई इलाकों की बिजली गुल, जलभराव से जनजीवन ठप

Up Weather News: दो दिन तक रहेगा ऐसा ही मौसम,मंगलवार शाम को बारिश से बढ़ा तापमान आया नीचे

Up Weather News Update: मेरठ। आज एनसीआर और पश्चिमी यूपी समेत अन्य जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। मंगलवार की देर शाम से शुरू हुई बारिश आज सुबह 4 बजे से काफी तेज हो गई। इस बारिश से जहां कई जिलों में बिजली गुल के चलते अंधकार छाया हुआ है। वहीं जलभराव से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बारिश ने जीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। बारिश के चलते जहां स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं सुबह काम पर जाने वालों को भी जलभराव के चलते कठिनाइयां उठानी पड़ी। इस समय मेरठ, बिजनौर, हापुड, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर,मुरादाबाद और अन्य जिलों में जोेरदार बारिश हो रही है। आसमान में छाए काले बादलों की मौजूदगी और उनकी गरज के बीच चमकती बिजली से ऐसा लगता है कि आज पूरे दिन ही बारिश रहेगी।
यह भी पढ़े : एक पखवाड़े के बाद गुलाबी सर्दी के लिए रहिए तैयार,25 सितंबर से बदलेगा मौसम का रूख

बता दे कि मेरठ सहित पूरे पश्चिमी उप्र और एनसीआर में 24 सितंबर तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन उससे पहले वातावरण में जो माहौल बन रहा है वह काफी गर्मी वाला है। सोमवार को दिन में काफी उमस वाली गर्मी रही,कुछ ऐसा ही मंगलवार को भी दोपहर के बाद तक रहा। जिससे लोग बढ़ते तापमान और उमस से बेहाल होते दिखे। लेकिन मंगलवार को शाम अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और मेरठ में हल्की बारिश की फुहार ने गर्मी से राहत प्रदान की। उसके बाद से तेज बारिश का दौर जारी है। बता दें कि मेरठ सहित आसपास के जिलों में बीते सप्ताह लगातार हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली थी। लेकिन पिछले सोमवार को दोपहर बाद दिल्ली और गाजियाबाद सहित पश्चिमी उप्र के जिलों में निकली धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया,रही सही कसर उमस ने पूरी की। फिलहाल अब आने वाले दो दिन तक मौसम परिवर्तन से तेज बारिश के आसार बन रहे हैं। मंगलवार की सुबह से ही सूरज के तल्ख तेवर ने लोगों का पसीना छुड़ा दिया। लेकिन देर शाम को एक बार फिर मौसम में बदलाव आया। कृषि मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष के मुताबिक आज बुधवार को पूरे दिन बारिश का मौसम बना रहेगा। कुछ ऐसे ही हालात गुुरुवार को भी रहने की संभावना बन रही है। गुरुवार को जिले में 20 मिमी. बारिश की संभावना जताई जा रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.