Gold Rate Today: सोने की कीमत में भारी गिरावट, जेवर बनवाने का सुनहरा मौका, जानिए आज का भाव

Gold Rate Today.
कम हुए खरीदार तो गिरने लगे भाव। 14 कैरेट वाला सोना 28141 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर। 24 कैरेट वाला सोना 49180 रुपये प्रति 10 ग्राम।

मेरठ। Gold Rate Today. अगर आप भी सोना खरीदने या जेवर (Gold Price Today in Meerut) बनवाने की सोच रहे हैं तो यही सही मौका है। मेरठ के सोना व्यापारियों की मानें तो इस समय पीली धातु (Today’s Gold Rate in Meerut) के दामों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है। सोना कारोबारियों के मुताबिक सोने में यह गिरावट मंदी के चलते हो रही है। बता दें कि मेरठ सोना कारोबारी की एशिया की सबसे बड़ी मंडियों में शुमार है। यहां पर प्रतिदिन करोडों रुपये का कारोबार होता है। अगस्त महीने के पहले दिन से ही सोने और चांदी की कीमत में एकसाथ गिरावट होनी शुरू हुई। अगस्त महीने के पहले दिन ही मेरठ के सर्राफा बाजार में सोना 240 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 300 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इस समय मेरठ में सोना 49180 रुपये प्रति 10 ग्राम है, वहीं चांदी 69500 रुपये प्रति किलोग्राम है।
यह भी पढ़ें

Gold Rate Today: मार्केट भाव से 3180 रुपए सस्ता मिल रहा है सोना, निवेश का सबसे सुनहरा है मौका, जानें रेट

जानकारी के लिए बता दें कि गत 2 अगस्त को सोने के दामों में 450 रुपये की कमी दर्ज की गई। वहीं चांदी भी 2 अगस्त को 370 रुपये कम हुई। इस महीने के पहले कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 24 कैरेट वाले सोने की कीमतों में कुछ स्थिरता बनी रही। जिसके कारण 24 कैरेट वाले सोना 49980 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। इसके बाद सोने में 450 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के बाद चांदी 69500 हजार रुपये प्रति किलो तक आ गया।
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने की कीमत में आज हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या हैं 10 ग्राम गोल्ड के दाम

सोमवार को चांदी 177 रुपये प्रति किलो की दर सस्ती हो गयी। इस गिरावट के बाद चांदी 69820 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गया। इससे पहले शुक्रवार को चांदी 69913 प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी। लेकिन उसके बाद से गिरावट जारी है। इस तरह सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला सोना 49180 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 47912 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 44064 रु रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 36089 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना 28141 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा। इस तरह सोना पिछले साल के अपने उच्चतम भाव 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम से 8100 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। गौरतलब है कि 7 अगस्त 2020 को सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। उस वक्त सोने की कीमत 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.