रेलवे जंक्शन पर सफाई कर्मियों ने की हड़ताल, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

मथुरा के रेलवे जंक्शन पर सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दी। दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मी काम छोड़ हड़ताल पर बैठ गए हैं।

मथुरा. रेलवे जंक्शन पर सफाई कर्मियों ने पीएफ नंबर ना देने पर एक दिवसीय हड़ताल कर दी। सफाई कर्मियों का कहना है कि उनका मैनेजर उन्हें पीएफ नंबर देने के लिए काफी दिनों से चक्कर लगवा रहा है। उन्होंने बताया कि मैंनेजर मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित करता है। सफाईकर्मियों की हड़ताल की वजह से स्टेशन पर गंदगी फैली है।
यह भी पढ़ें

UP ASSEMBLY ELECTION 2022: दिग्गजों के दौरे से गरमाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति, पश्चिम से चली हवा बदलती है रूख

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

मथुरा के रेलवे जंक्शन पर सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दी। दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मी काम छोड़ हड़ताल पर बैठ गए हैं। वहीं सफाई कर्मियों ने हड़ताल पर जाने की वजह की जानकारी देते हुए बताया कि जब भी वह अपने मैनेजर से पीएफ नंबर मांगते हैं तो वह उनसे रिजाइन लेटर मांगने की बात करता है। उन्होंने मांग की है कि अगर उन्हें पीएफ नंबर नहीं दिया गया तो है इससे भी ज्यादा उग्र आंदोलन करेंगे। किसी भी सफाई कर्मियों को मथुरा जंक्शन पर सफाई नहीं करने देंगे।
पीएफ फंड जमा नहीं करता है मैनेजर

सफाई कर्मियों का शक है कि उनकी तनख्वाह में से जो पीएफ फंड कटता है उसे मैनेजर जमा नहीं करता है। इसी के चलते सफाई कर्मी मैंनेजर से पीएफ नंबर मांग कर रहे हैं। जब भी सफाईकर्मी पीएफ नंबर मांगते हैं तो मैनेजर उन्हें नौकरी से निकालने की बात करता है। अब देखना होगा कि इन सफाई कर्मियों को कब तक पीएफ नंबर मिलता है। रेलवे जंक्शन पर सफाई कर्मियों द्वारा की गई हड़ताल की जानकारी सफाईकर्मी भारत चंदेल और सुपरवाइजर सचिन ने दी।
BY: Nirmal Rajpoot

यह भी पढ़ें

भरणी नक्षत्र के दिन श्राद्ध करने से मिलती है पितरों का मुक्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.