वीडियो: मंडी में बुधवार को विभिन्न जिंसो के भाव

मंडी भाव

मंडी में बुधवार को विभिन्न जिंसो के भाव प्रति क्विंटल इस प्रकार है।
प्रतापगढ़. गेहूं 1587 से 1678, मक्का 1139 से 1290, चना 2711 से 3680, मसूर 2951 से 3300, उड़द 2900 से 3581, मैथी 2400 से 3245, अजवाईन 6800 से 13400, धनिया 2914 से 3450, सोयाबीन 3272 से 3670, प्याज 1000 से 2700, लहसुन 451 से 2182, सरसों 3380 से 3531, अलसी 3550 से 3850, तुवर 3531 से 3775 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
छोटीसादडी. गेहूं 1600 से 1640, मक्का 1070 से 1200, जौ 1390 से 1420, सोयाबीन 3290 से 3480, सरसों 3140 से 3550, मैथी 2870 से 3230, उडद 2960 से 3100, धनियॉ 3670 से 3700, चना 2730 से 3270, ईसबगोल 7700 से 8320, अलसी 3500 से 3535, अजवाईन 4400 से 6800, मसुर 2900 से 2900, लहसुन 1000 से 2530 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

===========================
दुष्कर्म के अभियुक्त दम्पती को 10-10 वर्ष का कारावास
कमरे में बंद कर किया था दुष्कर्म
प्रतापगढ़
जिला एवं सेशन न्यायाधीश अमित सहलोत ने दुष्कर्म के एक मामले में अभियुक्त दम्पती को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है।
विशिष्ठ लोक अभियोजक आशुतोष जोशी ने बताया कि दो दिसम्बर 2014 को देवगढ़ इलाके में खलेल गांव में एक युवती घर पर अकेली थी। इस दौरान दूर के रिश्तेदार वालकी मीणा और भोपाल उर्फ गोपाल पुत्र गंगा मीणा वहां आए। जहां एक कमरे में बंद किया और दुष्कर्म किया। इसके बाद वे वहां से भाग गए। इस संबंध में पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ धरियावद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अनसंधान के दौरान पुलिस ने दम्पती को गिरफ्तार किया। न्यायालय ने अभियुक्त दम्पती को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है।
मानवता को शर्मशार करने की घटना
न्यायालय ने अपने फैसलें में कहा कि भतीजी के साथ दुष्कर्म की घटना मानवता को शर्मशार करने की घटना है। यहा एक गम्भीर घटना है। ऐसे में दम्पती को 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
लूट के मामले का पर्दाफाश
प्रतापगढ़
कोतवाली क्षेत्र के गंधेर-सिधेरिया के बीच में 16 नवम्बर रात को हुई लूट के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जिसमें एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरिजाशंकरपुत्र विनोदकुमार शर्मा निवासी संचई व विष्णु पुत्र रमेश लबाना र्ष निवासी अखेपुर दोनों मोटरसाइकिल से अरनोद से गांव आ रहे थे। रात करीब नौ बजे गंधेर व सिधेरिया के बीच सूनसान रास्ते पर तीन नकाबपोश लोग मोटरसाइकिल पर आए। मोटरसाइकिल को गिरा दिया। उन्होंने हथियार, पिस्टल तान दिए और रुपए से भरा बैग व पर्स और दो मोबाईल बडे एवं 2-3 छोटे लूट लिए और गंधेर की तरफ भाग गए। बैग में करीब एक लाख रुपए नकद और एटीएम कार्ड व आधार कार्ड, पेन कार्ड, दो मोबाईल, तीन छोटे मोबाईल थे। इस संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव के निर्देशन मे कोतवाल मांगीलाल विश्नोई, साईबर सैल प्रभारी फैलीराम मीणा ने टीम का गठन किया। साईबर सैल के विशेष तकनीकी सहयोग व से मोबाईल लोकेशन के आधार पर नौगावा निवासी एक बाल अपचारी को डिटेन किया। उसने लूट की घटना स्वीकारी। उसे बाल सम्प्रेषण गृह भिजवाया गया है। प्रकरण में लुटा गया मोबाइल एक बरामद किया गया। दो अन्य की तलाश की जा रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.